छिंदवाड़ा की पहचान ‘‘छींद’’ से बनी राखी से मनाई रक्षाबंधन

छिंदवाड़ा की पहचान ‘‘छींद’’ से बनी राखी से मनाई रक्षाबंधन
छिंदवाड़ा
01-Aug-25
छिंदवाड़ा

रक्षाबंधन सिर्फ एक रिश्ते का नहीं, प्रकृति और परंपरा से जुड़ाव का पर्व भी है। इस वर्ष रक्षाबंधन पर  छिंदवाड़ा के कुछ कलाकारों ने एक अनोखी पहल की है। उन्होंने ‘‘छींद’’ के पत्तों की राखियां बनाई है। छिंदवाड़ा की प्राकृतिक विरासत ‘‘छींद’’ के पत्तों से बनी राखियाँ, जो न सिर्फ भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक होंगी, बल्कि जिले की मिट्टी, परंपरा, और शिल्पकारों से जुड़ा एक जीवंत संदेश भी बनेंगी। इन राखियों को स्थानीय कलाकारों ने अपने हाथों से तैयार किया है। हर राखी में छिपी है एक कहानी, एक संवेदना, और एक प्रयास हमारी विलुप्त होती छींद शिल्पकला को पुनर्जीवित करने का। इन कलाकारों में शामिल पवन श्रीवास्तव ने लोगों से अपील की है कि इस रक्षाबंधन पर सिर्फ धागे नहीं बाँधें, बल्कि छिंदवाड़ा के पेड़ों, परंपराओं और प्रतिभाओं से एक प्रेमपूर्ण बंधन भी जोड़ें। अपने परिवार, मित्रों और समाज को प्रेरित करें इस बार राखी हो छींद की, और भावना हो छिंदवाड़ा से जुड़ाव की। जिन्हें यह राखी खरीदनी हो वे पवन श्रीवास्तव के मोबाईल नंबर    6264030609 , 9425147159 पर संपर्क कर सकते हैं।




Share News On