जिला अस्पताल में हुई मौतों के बाद अचानक निरीक्षण करने पहुंचे सांसद
छिंदवाड़ा
14-Jan-26
सांसद बंटी विवेक साहू ने की अस्पताल प्रबंधन और मेडिकल डीन से की चर्चा
छिंदवाड़ा
जिला अस्पताल के आईसीयू वार्ड में डॉक्टरों की गैरमौजूदगी के कारण विगत दिनों हुई मौत के हंगामे के बाद बुधवार को लगभग 3 बजे सांसद बंटी विवेक साहू अचानक जिला अस्पताल पहुंचे। उनके आने की खबर लगते ही जिला अस्पताल प्रबंधन और मेडिकल कॉलेज के डीन भी पहुंच गए। सांसद ने पूरे अस्पताल का निरीक्षण कर अस्पताल प्रबंधन और मेडिकल डीन के साथ बैठक कर पूरे मामले की जांच की।

आईसीयू और जिला अस्पताल का किया निरीक्षण
संसद की स्थायी समिति उपभोक्ता मामलों के खाद्य और सार्वजनिक वितरण की कमेटी के साथ में तीन राज्यों के दौरे के बाद छिन्दवाड़ा लौटे सांसद बंटी विवेक साहू ने आईसीयू में हुई मौतों को गंभीरता से लेते हुए बुधवार को जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद उन्होंने मेडिकल कॉलेज के डीन अभय सिन्हा, एसडीएम सुधीर जैन और डॉक्टरों की बैठक लेते हुए मौतों के कारण की जानकारी ली।

लापरवाह डॉक्टरों पर सख्त कार्यवाही के संकेत
सांसद श्री साहू ने बैठक के दौरान लापरवाह डॉक्टर पर अब तक की गई कार्यवाही की जानकारी मेडिकल कॉलेज के डीन से मांगी, जिस पर संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने तत्काल ही कलेक्टर हरेंद्र नारायण से मोबाईल पर बात की। श्री साहू ने लापरवाह डॉक्टर के खिलाफ तत्काल कार्यवाही करने के लिए कहते हुए कार्यवाही की पूरी फाइल उन्हें भी उपलब्ध कराने के लिए कहा है। इस अवसर पर रोगी कल्याण समिति के सदस्य चंद्रकुमार चंदू जैन, भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ. कृष्ण हरजानी, वरिष्ठ भाजपा नेता लखन वर्मा, राजू नरोटे सहित अन्य पदाधिकारी व डॉक्टर उपस्थित थे।
