हर्रई में बाईपास पर खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार, चार घायल
छिंदवाड़ा
14-Jan-26
छिंदवाड़ा
वाहनों की तेज रफ्तार से होने वाली दुर्घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। इन दुर्घटनाओं में वाहन तो क्षतिग्रस्त होते ही है साथ ही जनहानि भी हो रही है। सड़कों पर लगे संकेत वाहनों और यातायात नियमों की अनदेखी ही इसका सबसे बड़ा कारण बनकर सामने आई है। आम नागरिकों को अपने कर्तव्यों को समझना होगा और यातायात नियमों का पालन करना होगा तभी इस तरह की दुर्घटनाओं में कमी आएगी। बुधवार को इसी तरह की एक घटना में चार लोग गंभीर घायल हो गए जिनका इलाज चल रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार हर्रई बाईपास के पास करण फ्यूल्स पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार कार सड़क के साइड में खड़े ट्रक में घुस गई। टक्कर इतनी जोर के हुई कि कार के परख्चे उड़ गए और ट्रक भी सड़क से नीचे उतर गया। बताया जा रहा है कि कार में चार लोग सवार थे सभी लोगों को गंभीर चोटे आई है। घटना के बाद सभी घायलों को नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रिफर किया गया है।