रविदास समाज ने डॉ रवि टांडेकर का सम्मान किया

रविदास समाज ने डॉ रवि टांडेकर का सम्मान किया
छिंदवाड़ा
06-Aug-25
छिंदवाड़ा

बुधवार को जिला संत रविदास समाज संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने डॉ रवि टांडेकर का शाल व श्रीफल भेंटकर सम्मान किया। समस्त सम्माननीय सामाजिक बंधुओं के द्वारा डॉ. टांडेकर के जन्मदिन के उपलक्ष्य में उनकी लंबी उम्र की प्रार्थना के साथ पारिवारिक खुशहाली की कामना कर बधाई प्रेषित की गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आर एल मंडराह, कामता प्रसाद अहिरवार,एस पी सेवेतिया, रामधन टांडेकर, ओमप्रकाश सेवेतिया, मनोज चौरे, मनोज मंडराह, राजकुमार अहिरवार, राजकुमार गौनेकर, हरीश बघेल देवी प्रसाद झडाने, राजेश डोले, शिवम पहाड़े,योगेश चौकसे, अरुण चौकसे, विनोद बिंझाडे, विनोद छिपने, देवीदास बडखाने,बुदेश गोनेकर, अशोक बिंझाडेकर, श्याम डोले, बंटी मंडराह, संतोष रविकर, दिनेश लोंगरे इत्यादि सामाजिक बंधु उपस्थित थे ।




Share News On