केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विणी वैष्णव व सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी से मिले सांसद बंटी विवेक साहू

छिंदवाड़ा
06-Aug-25
छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में रेल और सड़क के लिए मांगी विशेष सुविधाएं
छिन्दवाड़ा
छिन्दवाड़ा एवं पांढुर्णा जिले के विकास को लेकर लगातार प्रयासरत और कृतसंकल्पित सांसद बंटी विवेक साहू अपने एक वर्ष के कार्यकाल के दौरान ही दोनों जिलों में स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, बिजली, पानी, उद्योग सहित अन्य क्षेत्रों में केन्द्र एवं राज्य सरकार के सहयोग से करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात दोनों जिलों के निवासियों को दिला चुके है। वे दोनों जिलों के विकास के संकल्प को लेकर वे निरंतर प्रयत्नशील है।

सांसद बंटी विवेक साहू ने मानसून सत्र के दौरान दिल्ली में केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विणी वैष्णव से मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विणी वैष्णव को एक पत्र भी दिया हैं। जिसमें उन्होंने छिन्दवाड़ा एवं पांढुर्णा में संचालित रेल सुविधाओं को बढ़ाने के साथ ही नई ट्रेनें शुरू करने और अन्य मांगों को लेकर केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विणी वैष्णव से विस्तार से चर्चा की है। उन्होंने नागपुर से पांढुर्णा, इटारसी, खंडवा होते हुये भुसावल तक चलने वाली दादाधाम एक्सप्रेस ट्रेन को फिर प्रारंभ की जाये, छिंदवाड़ा रेल्वे स्टेशन में पीट लाइन डाली जाये, नागपुर से छिंदवाड़ा तक पटरी का दोहरीकरण, छिंदवाडा से नरसिंहपुर होते हुये सागर नई रेल्वे लाइन बिछाने, पाण्ढुर्णा रेलवे स्टेशन पर कोरोना काल के पूर्व अंडमान एक्सप्रेस, चेन्नई एक्सप्रेस, दानापुर एक्सप्रेस ,गोरखपुर एक्सप्रेस, राप्ती सागर एक्सप्रेस एवं अन्य ट्रेनों के स्टापेज थे जिन्हें बंद कर दिया गया था उन्हें पुनः प्रारंभ करने सहित अन्य मांगों का ज्ञापन दिया। इस अवसर पर सांसद बंटी विवेक साहू के साथ भोपाल सांसद आलोक शर्मा , खँड़वा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल एवं नर्मदापुरम सांसद दर्शन सिंह जी उपस्थित थे।
सड़कों के विस्तार को लेकर नितिन गड़करी से की चर्चा
मानसून सत्र के दौरान दौरान सांसद श्री साहू केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भी मिले। चर्चा के दौरान उन्होंने छिन्दवाड़ा, सिवनी एवं छिन्दवाड़ा, सावनेर मार्ग को फोर लेन करने, पांढुर्णा, नागपुर नेशलन हाइवे से राजना, जामसांवरी होते हुये छिन्दवाड़ा, सावनेर नेशलन हाइवे को भी फोर लेन में तब्दील करते हुए दोनों नेशनल हाइवे से जोड़ने की मांग की। साथ ही छिन्दवाड़ा से परासिया तक अत्यधिक ट्राफिक होने के कारण इसे भी फोर लेन में तब्दील किया जाये। सांसद श्री साहू ने केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को सुझाव दिया है कि बढ़ते हुए यातायात के दबाव को देखते हुए भोपाल बैतूल नेशनल हाइवे को छिन्दवाड़ा, सिवनी व छिन्दवाड़ा, नरसिंहपुर नेशनल हाइवे से बरेठा, सारणी, दमुआ, जुन्नारदेव, परासिया, छिन्दवाड़ा मार्ग होते हुए जोड़ने के साथ ही नया नेशनल हाइवे घोषित किया जाये। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी से निवेदन किया है कि पिछले वर्ष नरसिंहपुर से छिन्दवाड़ा और छिन्दवाड़ा से सिवनी तक नेशनल हाइवे खराब होने के बाद इसका उन्नयन कार्य किया गया है। ठेकेदार द्वारा इन मार्गों का कार्य गुणवत्तापूर्ण नहीं किया गया है। जिसकी जांच की जाकर ठेकेदार पर कार्यवाही की जाये।