राजराजेश्वरी मंदिर प्रांगण में महिला मोर्चा ने किया पौधरोपण

छिंदवाड़ा
07-Aug-25
छिंदवाड़ा
हरियाली महोत्सव के अंतर्गत वार्ड नंबर 44 के राजराजेश्वरी मंदिर प्रांगण में महिला मंडल एक की अध्यक्ष माया बंन्देवार के नेतृत्व में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया । उक्ताशय की जानकारी श्रीमती बंन्देवार ने देते हुये बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की मंशानुसार एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण किया गया । साथ ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आज ही लाडली बहनों के खाते में रक्षाबंधन के पूर्व राशि डाली जिसके लिए पूर्व पार्षद सुनीता यादव, मातृशक्तियों और लाडली बहनों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम में महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती गरिमा दामोदर, महिला मोर्चा मंडल-2 की अध्यक्ष माया बंन्देवार, वार्ड नंबर 44 के वार्ड अध्यक्ष शालीन सिंह बघेल, महामंत्री हेमलता सोनू कुमार , सुनीता कराड़े, साधना शुक्ला, हेमलता श्यामकुंवर, बैजन्ती गौतम, रूकमणी खलोटे, माधुरी पवार, कविता, गायत्री बिसेन, लक्ष्मी गोनेकर, प्रतिभा चौहान, अंजली चौहान, रामलता राय, सुनिता शर्मा, नीता पाल, अनुसुईया पवार, राधा मालवी, नीलू दीक्षित, अलका राजपूत, सुनीता शर्मा सहित महिलायें उपस्थित थी।
हरियाली महोत्सव के अंतर्गत वार्ड नंबर 44 के राजराजेश्वरी मंदिर प्रांगण में महिला मंडल एक की अध्यक्ष माया बंन्देवार के नेतृत्व में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया । उक्ताशय की जानकारी श्रीमती बंन्देवार ने देते हुये बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की मंशानुसार एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण किया गया । साथ ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आज ही लाडली बहनों के खाते में रक्षाबंधन के पूर्व राशि डाली जिसके लिए पूर्व पार्षद सुनीता यादव, मातृशक्तियों और लाडली बहनों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम में महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती गरिमा दामोदर, महिला मोर्चा मंडल-2 की अध्यक्ष माया बंन्देवार, वार्ड नंबर 44 के वार्ड अध्यक्ष शालीन सिंह बघेल, महामंत्री हेमलता सोनू कुमार , सुनीता कराड़े, साधना शुक्ला, हेमलता श्यामकुंवर, बैजन्ती गौतम, रूकमणी खलोटे, माधुरी पवार, कविता, गायत्री बिसेन, लक्ष्मी गोनेकर, प्रतिभा चौहान, अंजली चौहान, रामलता राय, सुनिता शर्मा, नीता पाल, अनुसुईया पवार, राधा मालवी, नीलू दीक्षित, अलका राजपूत, सुनीता शर्मा सहित महिलायें उपस्थित थी।
