चांद में किसान आंदोलन व बीएलए को लेकर हुई चर्चा

चांद में किसान आंदोलन व बीएलए को लेकर हुई चर्चा
छिंदवाड़ा
07-Aug-25
छिन्दवाड़ा

किसानों की समस्याओं के साथ ही बीएलए की नियुक्ति व संगठनात्मक विषयों पर चांद ब्लॉक कांग्रेस की आयोजित बैठक में चर्चा हुई। पूर्व सांसद नकुलनाथ के नेतृत्व में 20 अगस्त बुधवार को होने जा रहे किसान आंदोलन में जिलेभर से हजारों किसान शामिल होंगे। इसके लिए प्रत्येक विधानसभा के साथ ही ब्लॉक स्तर पर सतत रूप से कांग्रेस की बैठकें जारी है जिसमें स्थानीय स्तर की विभिन्न समस्याओं पर ध्यान केन्द्रित करते हुए उन्हें भी आंदोलन का हिस्सा बनाने पर जोर दिया गया। उपस्थित पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने अपने सुझाव प्रस्तुत करते हुए उन पर अमल करने का आग्रह किया। मासिक गतिविधियों पर चर्चा करते हुए स्थानीय स्तर पर कांग्रेस की आगामी कार्ययोजना बनाई गई साथ ही बीएलए की नियुक्ति करने के उपरांत नैतिक जिम्मेदारियों व कर्तव्य भी बताए गए। चांद क्षेत्र से किसान भाई बड़ी संख्या में किसान आंदोलन का हिस्सा बनेंगे। आयोजन स्थल तक पहुंचने व वाहन की पार्किंग से सम्बंधित जानकारी वरिष्ठ कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के द्वारा उपलब्ध कराई गई साथ ही निर्धारित मार्ग से होते हुए आंदोलन स्थल पर पहुंचने में किसी तरह की परेशानी होती है तो मदद हेतु आवश्यक नम्बरों पर फोन करने की जानकारी भी गई ताकि किसानों को किसी तरह की परेशानी ना हो। आयोजित बैठक में चौरई विधानसभा प्रभारी श्री अशोक तिवारी, पर्यवेक्षक शैलेष दीक्षित, ब्लॉक अध्यक्ष पृथ्वीराज पटेल,ऋषि वैष्णव,कैलाश महेडोले,मेघराज पटेल,अंकित मंगलोरे,सुरेशी मर्सकोले,नितिन पटेल,सुनील पटेल,मुबन पटेल,राजेन्द्र डेहरिया, बालमुकुन्द अयोधी,हजारीलाल जैन, जगतमल डेहरिया,ताहिर पटेल,सुरेश इनवाती व गुड्‌डू पटेल सहित सभी क्षेत्रीय अध्यक्षगण व बड़ी संख्या में किसान भाई उपस्थित रहे।


शैलू सेंगर बने सिंगोड़ी ब्लॉक कांग्रेस के पर्यवेक्षक

मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी एवं जिले के पूर्व सांसद नकुलनाथ के निर्देशानुसार सिंगोड़ी ब्लॉक कांग्रेस में पर्यवेक्षक, समन्वयक एवं अमरवाड़ा ब्लॉक कांग्रेस में उपाध्यक्ष मनोनीत किए गए हैं। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे, अमरवाड़ा विधानसभा प्रभारी अजय मैद से चर्चा के उपरांत समस्त नियुक्तियां की गई है। लम्बा राजनीतिक अनुभव रखने के साथ ही अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र की राजनीति में मजबूत पकड़ रखने वाले मृदुभाषी व मिलनसार शैलू उर्फ शैलेन्द्र सेंगर को सिंगोड़ी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का पर्यवेक्षक मनोनीत किया गया है। सिंगोड़ी ब्लॉक कांग्रेस में समन्वयक पद की जिम्मेदारी महेश धुर्वे को सौंपी गई है। अमरवाड़ा ब्लॉक कांग्रेस में उपाध्यक्ष पद पर कोमल बेलवंशी नियुक्त किए गए हैं। समस्त नवनियुक्त पदाधिकारियों ने अपनी नियुक्ति के लिए पूर्व सीएम कमलनाथ एवं नकुलनाथ सहित वरिष्ठ कांग्रेसजन व समस्त कांग्रेस परिवार के सदस्यों का हृदय से आभार माना है। सिंगोड़ी व अमरवाड़ा ब्लॉक कांग्रेस में नवनियुक्त पदाधिकारियों को आशीष जैन, बलराम चन्द्रवंशी, विनोद सिंगारे, चम्पालाल कुर्चे, सलीम खान व संतोष डेहरिया सहित सिंगोड़ी व अमरवाड़ा ब्लॉक कांग्रेस के समस्त पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है।
Share News On