मठ्ठा साहू समाज का प्रतिनिधि मंडल सांसद से मिला

मठ्ठा साहू समाज का प्रतिनिधि मंडल सांसद से मिला
छिंदवाड़ा
02-Aug-25
छिंदवाड़ा

मठ्ठा साहू समाज के एक प्रतिनिधि मंडल ने शनिवार को सांसद विवेक बंटी साहू से निज कार्यालय में भेंट की। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष हेमराज साहू और 18 खण्ड क्षेत्रों के अध्यक्ष भी उपस्थित थे। बैठक में सामाजिक कार्यों की आगामी रूपरेखा एवं समाज की समस्या को लेकर सांसद के साथ चर्चा की गई। सांसद विवेक बंटी साहू ने समाजिक उत्थान के लिए 10 लाख रुपए देने की घोषणा की।



जिला अध्यक्ष हेमराज साहू के साथ जिला सचिव संतोष साहू गोदेवार, जिला कोषाध्यक्ष विजय साहू,  जिला मीडिया प्रभारी भूपेंद्र साहू एवं खण्ड क्षेत्र अध्यक्ष चुन्नीलाल साहू पिपरिया, धर्मेंद्र साहू नगर अध्यक्ष छिंदवाड़ा, महेश साहू पांढुरना, बिसनलाल साहू उमरेठ, प्रकाश साहू न्यूटन, राजेश साहू शिवपुरी, शंकर साहू उभेगांव, जगदीश साहू सेठिया, कोमल साहू हिवरा वासुदेव, नारायण साहू कन्हरगांव, जिला सह सचिव सुकलाल साहू, राजू साहू इकलहरा, जिला सदस्य राजू साहू, मुकेश साहू, हंसराज साहू जिला सदस्य, मदन साहू पांढुरना, विजय कुमार साहू उमरिया, जय प्रकाश साहू उमरेठ, गोविंदा साहू कन्हरगांव, मुकुल साहू, इकलहरा देवेंद्र विश्राम बिसने खामारपानी आदि अन्य सामाजिक बंधु उपस्थित थे।
Share News On