नकुलनाथ ने प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए

छिंदवाड़ा
01-Aug-25
छिन्दवाड़ा
उन्नति फाउंडेशन बेंगलुरु एवं गीत इनफ़ोसिस के द्वारा सोनी कंप्यूटर एजुकेशन में निःशुल्क प्रशिक्षण उपरांत सफल प्रशिक्षणर्थियों को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं पूर्व सांसद नकुलनाथ ने प्रमाण पत्र प्रदान किए। नेताद्वय ने विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। प्रमाण पत्र प्राप्त करने के उपरांत प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके समस्त विद्यार्थियों ने नेताद्वय का आभार व्यक्त किया। विद्यार्थियों ने कहा की यह प्रमाण पत्र उन्हें भविष्य में रोजगार दिलाने में मददगार साबित हो सकेगा। कार्यक्रम में सोनी कंप्यूटर एजुकेशन की डायरेक्टर श्रीमती कीर्ति सोनी, मनोज सोनी, उन्नति फाउंडेशन से काजल माहोरे व आदित्य सेठिया उपस्थित रहे।

कमलनाथ व नकुलनाथ के व्यक्तिगत व्यय से पढ़ रहे सैकड़ों युवा
मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं जिले के पूर्व सांसद नकुलनाथ की प्राथमिकता में सदैव युवा, युवाओं के लिए शिक्षा, तकनीकि शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा व उच्च शिक्षा व जिले का चंहूमुखी विकास रहा है। उन्होंने घोषणाएं और वादों पर नहीं बल्कि सतत रूप से कार्य करने पर भरोसा किया है जिसके सार्थक परिणाम समस्त जनमानस के सामने हैं। छिन्दवाड़ा जिला मुख्यालय एवं परासिया विधानसभा क्षेत्र के बड़कुही में नेताद्वय के प्रयासों से एनआइआइटी प्रशिक्षण संस्थान संचालित हो रहे। इतना ही नहीं दोनों ही संस्थानों में कमलनाथ एवं नकुलनाथ के व्यक्तिगत व्यय पर 150 छात्र-छात्राएं डेटा एंट्री का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। समस्त छात्र-छात्राओं ने शिकारपुर पहुंचकर कमलनाथ एवं नकुलनाथ से भेंट की साथ ही प्रशिक्षण दिलाने के लिए हृदय से धन्यवाद अदा किया।