भगवान कृष्ण को राखी बांधकर ले रक्षा का वचन

धर्म
08-Aug-25
सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक बांधने का रखा समय
छिंदवाड़ा
द्वापर युग में शिशु वध के बाद भगवान कृष्ण की अंगुली कट गई थी जिसमें से रक्त बहने लगा था। यह देखकर द्रोपदी विचलित हो गई और उन्होंने तुरंत अपनी चुनरी को फाड़कर चुनरी का एक टुकड़ा भगवान कृष्ण की अंगुली में बांधते हुए रक्त को बंद कराया था। तब भगवान कृष्ण ने उन्हें वचन दिया था कि एक दिन एक-एक धागे की कीमत चुकाऊंगा। भगवान कृष्ण ने चीर हरण के समय अपने वचन को चुकाया था। कुछ इसी तरह कृष्ण को राखी बांधकर भक्तगण उनसे अपनी रक्षा का वचन ले सकते हैं और यह अवसर उपलब्ध करा रहे हैं राजपाल चौक निवासी मिश्रा परिवार।

दरअसल 10 अगस्त को मिश्रा परिवार में लड्डू गोपाल आ रहे हैं। इस अवसर को और सुंदर बनाने के लिए मिश्रा परिवार ने यह अनोखा आयोजन किया है। श्रीमती राधा गोविंद मिश्रा ने बताया कि भगवान वैसे भी सभी की रक्षा करते हैं लेकिन वे वचन से बंध जाए तो हर हाल में अपने वचन को निभाते हैं यही सोच कर हमने यह आयोजन रखा है। भक्तगण भगवान कृष्ण को राखी बांध कर उनसे अपनी रक्षा का वचन ले सकते हैं। यह कार्यक्रम 10 अगस्त की सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक रहेगा। इसके बाद दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक राधा-कृष्ण मंडल द्वारा संगीतमय सुंदरकांड पाठ किया जाएगा। उसके बाद शाम 6.30 बजे लड्डू गोपाल जी की विदाई की जाएगी। मिश्रा परिवार ने कृष्ण भक्तों से उपस्थिति का निवेदन किया है।