मोटरसाइकिल चोर गिरोह पकड़ाया, 5 बाइक ओर 1 स्कूटी बरामद

मोटरसाइकिल चोर गिरोह पकड़ाया, 5 बाइक ओर 1 स्कूटी बरामद
क्राइम
08-Aug-25
छिंदवाड़ा

चांदामेटा पुलिस को शुक्रवार को बड़ी सफलता मिली है।  पुलिस अधीक्षक सुश्री निवेदिता गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्ता एवं एसडीओपी परासिया जितेंद्र सिंह जाट के निर्देशन में थाना चांदामेटा पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाते हुए एक बड़े गिरोह का पकड़ा है। पुलिस ने इस कार्रवाई में 5 चोरी की मोटरसाइकिल और 1 स्कूटी बरामद की, जिनकी कुल कीमत लगभग 2 लाख 80 हजार रूपए आंकी जा रही है। लंबे समय पुलिस इन मोटरसाइकिल चोर गिरोह की तलाश में थी। 



मिली जानकारी के अनुसार 08 अगस्त को चांदामेटा थाने में मुखबिर से सूचना मिली कि सीसीटीवी में दिखा संदिग्ध व्यक्ति रमपुरी जाटाछापर में घूम रहा है। सूचना मिलने के बाद तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो वहां एक अपचारी बालक के घर में दो संदिग्ध युवक मिले। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम और पता अर्जुन पिता रामदरश कुशवाह (21 वर्ष), निवासी प्रसन्न बिहार कॉलोनी, झुर्रे, थाना शिवपुरी और दूसरे ने अविनाश पिता सुरेश धुर्वे (22 वर्ष), निवासी झुर्रे, थाना शिवपुरी बताया। पुलिस ने दोनों ने चोरी के बारे में सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने अपने साथी सोनू उर्फ मनोज उइके और एक अपचारी बालक के साथ मिलकर चांदामेटा, मोरडोंगरी, पटपड़ा, उमरेठ, न्यूटन, झुर्रे और छिंदवाड़ा में कई मोटरसाइकिल चोरी की बात स्वीकार की। पुलिस ने आरेापियों की निशानदेही पर 5 मोटरसाइकिल और 1 स्कूटी बरामद की जिसकी कीमत 2 लाख से अधिक बताई जा रही है।

इस चोर गिरोह को पकड़ने में निरीक्षक ईश्वरी पटले (थाना प्रभारी चांदामेटा), उनि. देवेन्द्र मसखरे, सउनि. रतिराम सिंह, प्रआर भदैय सिंह मरावी, प्रदीप बघेल, सनीलाल भलावी, आरक्षक निर्मल रघुवंशी, सोनू साहू, गणेश पहाड़े, लक्ष्मण उइके और विपिन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Share News On