सांसद ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से की मुलाकात

छिंदवाड़ा
31-Jul-25
पांढुर्णा में कृषि विज्ञान केन्द्र तो छिंदवाड़ा में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद खोलने की मांग
छिंदवाड़ा-पांढुर्णा में यूरिया की पर्याप्त उपलब्धता मांगी
छिंदवाड़ा
मानसून सत्र के दौरान सांसद बंटी विवेक साहू ने दिल्ली में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चैहान से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने केन्द्रीय मंत्री श्री चैहान को छिंदवाड़ा में इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में हुई अधिक खरीफ फसल की बुआई और छिंदवाड़ा में मिल रही यूरिया की जानकारी देते हुए यूरिया खाद की अतिरिक्त रैक दिलाने का निवेदन किया।
मानसून सत्र के दौरान सांसद बंटी विवेक साहू ने दिल्ली में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चैहान से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने केन्द्रीय मंत्री श्री चैहान को छिंदवाड़ा में इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में हुई अधिक खरीफ फसल की बुआई और छिंदवाड़ा में मिल रही यूरिया की जानकारी देते हुए यूरिया खाद की अतिरिक्त रैक दिलाने का निवेदन किया।

सांसद श्री साहू के निवेदन पर केन्द्रीय मंत्री श्री चैहान ने छिंदवाड़ा में खाद की कमी नहीं होने देने का आश्वासन देते हुए छिंदवाड़ा के लिए अतिरिक्त यूरिया खाद की रैक दिलाने का भरोसा जताया। मुलाकात के दौरान सांसद श्री साहू ने केन्द्रीय मंत्री श्री चैहान से छिंदवाड़ा एवं पांढुर्णा के किसानों को केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के साथ ही दोनों जिलों में कृषि क्षेत्र में अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर भी चर्चा की।
पांढुर्णा में कृषि विज्ञान केन्द्र खोलने की मांग
सांसद बंटी विवेक साहू ने केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चैहान से मुलाकात के दौरान पांढुर्णा में कृषि विज्ञान केन्द्र खोले जाने का निवेदन करते हुए उन्हें एक पत्र भी दिया है। सांसद श्री साहू ने केन्द्रीय मंत्री श्री चैहान को बताया कि मेरे लोकसभा क्षेत्र छिंदवाड़ा-पांढुर्णा में विगत वर्ष छिंदवाड़ा जिले को विभाजित कर पांढुर्णा जिले का गठन किया गया है। यह दोनों जिलें कृषि प्रधान जिलें है जिसमें किसानों को आधुनिक कृषि की तकनीकों और जलवायु व मौसम इत्यादि से परिचित कराने के लिए कृषि विज्ञान केन्द्र की आवश्यकता है। छिंदवाड़ा मेंकृषि विज्ञान केन्द्र है किंतु नवगठित जिले पांढुर्णा में कृषि विज्ञान केन्द्र नहीं है। पांढुर्णा क्षेत्र में संतरा एवं कपास का अत्याधिक उत्पादन होता है। जिसके चलते यहां पर कृषि विज्ञान केन्द्र खोले जानें की अत्याधिक जरूरत है।
छिंदवाड़ा में खुले भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद
सांसद बंटी विवेक साहू ने केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चैहान से मुलाकात के दौरान छिंदवाड़ा में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की शाखा खोलने का निवेदन किया है। इस दौरान उन्होंने केन्द्रीय मंत्री श्री चैहान को एक पत्र भी सौंपा है। छिंदवाड़ा की जलवायु में मुख्यरूप से मक्का, गेहूॅं, गन्ना, मूंग फल्ली, चना, सोयाबीन, ज्वार, बाजरा, कोदो, कुटकी, चावल, संतरा, कपास, स्ट्राबेरी, महुआ, आलू, टमाटर, हरी सब्जियॉं, प्याज, लहसुन अदरक, धनिया, गोभी इत्यादि फसलें बहुतायत से होती हैं। कृषकों को आधुनिक कृषि की तकनीकों, कृषि यंत्रों इत्यादि से परिचित कराने के लिये कोई विशेष संस्था नहीं है जो कि किसानों को कृषि तकनीकों तथा अन्य सुविधाओं से अवगत कराए।उन्होंने किसानों के हित में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का क्षेत्रीय कार्यालय प्रारंभ कराने का निवेदन किया। उन्होनंे देश के 100 जिलों के 1.7 करोड़ किसानों के लिए पी.एम. धन-धान्य कृषि योजना अक्टूबर से प्रारंभ की जा रही है।इस योजना में छिंदवाड़ा और पांढुर्णा क्षेत्र को शामिल करने से जिले के जनजाति वर्ग के किसानों का लाभ होगा।
सांसद ने केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव जी से भी की मुलाक़ात
सांसद श्री विवेक बंटी साहू जी ने केंद्रीय पर्यावरण,वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव जी से मुलाक़ात कर भारत ओ सी और मोहन कालरी मोआरी कोयला खदान के द्वितीय चरण की स्वीकृति के लिये चर्चा की । साथ ही कन्हान क्षेत्र की बंद पड़ी तानसी परियोजना भूमिगत कोयला खदान को फिर से प्रारंभ करने हेतु निवेदन किया ।
सांसद ने केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव जी से भी की मुलाक़ात
सांसद श्री विवेक बंटी साहू जी ने केंद्रीय पर्यावरण,वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव जी से मुलाक़ात कर भारत ओ सी और मोहन कालरी मोआरी कोयला खदान के द्वितीय चरण की स्वीकृति के लिये चर्चा की । साथ ही कन्हान क्षेत्र की बंद पड़ी तानसी परियोजना भूमिगत कोयला खदान को फिर से प्रारंभ करने हेतु निवेदन किया ।